Trending Now




खाजूवाला,बीकानेर,राष्ट्रोदय 2022 को लेकर मंगलवार को आरएसएस खाजूवाला इकाई की अहम बैठक आयोजित की गई।बैठक में तीन अप्रैल को होनेवाले विराट पथ संचलन को लेकर रामचार्य महाराज के सान्निध्य में  आदर्श विद्या मंदिर  में आयोजित अहम बैठक में सफल आयोजन हेतु गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई।रामचार्य महाराज ने बताया कि राष्ट्रोदय पथ संचलन को सफल बनाने के  लिए पिछले एक महीने से प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साह के साथ जुटा हुआ है।आगामी चार दिनों में गांव-ढाणी से लेकर नगर के प्रत्येक घर तक पहुंचने का प्रयास रहेगा।महाराज ने कहा कि हिन्दू केवल धर्म ही नही समाज के प्रतयेक व्यक्ति का विश्वास है।संघ के जिला प्रचारक योगेश भारत ने कहा कि तीन अप्रैल को खाजूवाला खण्ड के लगभग साठ गांव व नगर के प्रत्येक घर हज़ारों लोग पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे।राष्ट्रोदय संचलन सीमाजन छात्रावास से आरंभ होकर राजीव सर्किल,सीओ आफिस,भैरुं मोहल्ला,सब्जीमण्डी, सोसायटी रोड, दुर्गामाता मन्दिर,पीपल चोक से होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी।इस बैठक में राष्ट्रोदय 2022 के विराट पथ संचलन के आमंत्रण का विमोचन किया गया।बैठक में संघ व अन्य सभी विविध संगठनों के कार्यकर्ता व सैकड़ो स्वंय सेवक मौजूद रहे।

Author