बीकानेर,बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को नशामुक्ति एवं साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करने हेतु सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी कड़ी में आज सीमावर्ती क्षेत्र के गांव आनंदगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री महेशचंद जाट, उपसमादेष्टा इंटेलिजेंस ब्रांच बी एस एफ के द्वारा स्कूल के बच्चों और ग्रामवासियों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नशे और किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के बारे में जागरूक करना था। श्री महेश चंद जाट ने बताया कि नशा केवल परिवार को नहीं बल्कि समाज और देश के लिए भी बहुत नुकसानदायक है । आज नशा हमारे देश के लिए बहुत ही बड़ी समस्या बन चुका है ।युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है और आज हमारी युवा पीढ़ी लोगो के झांसे में आकर नशे में पड़ जाती है जो कि हमारी युवा देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित बच्चों और ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया । इस कार्यक्रम के दौरान गांव आनंदगढ़ के सरपंच श्री दृष्ट दान के अलावा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मुनीबा, अध्यापक गण और आस पास के गांवों के सरपंच भी उपस्थित रहे।
गांव के सरपंच तथा अन्य मौजूद लोगों ने सीमा सुरक्षा बल की इस पहल की सराहना की और बीएसएफ के इस सामाजिक योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया और इस प्रकार की पहल को भविष्य में भी जारी रखने का आग्रह किया।