जयपुर, राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीएमम अशोक गहलोत ने बड़ा अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर 51 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है।सीएम गहलोत ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे 51 कैदियों को अच्छे आचरण के फलस्वरूप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त, 2022 को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।15 अगस्त को रिहा किए जाने वाले इन कैदियों में अपनी कुल कारावास की दो तिहाई अवधि पूरी कर चुके 36 कैदी, अपनी आधी कारावास अवधि पूरी कर चुके 60 वर्ष की आयु से अधिक के 5 पुरूष कैदी तथा अपनी कारावास अवधि पूरी कर चुके 10 आर्थिक रूप से कमजोर कैदी शामिल हैं.। आर्थिक रूप से कमजोर कैदी अपनी सजा पूर्ण होने के बाद भी आरोपित जुर्माना राशि देने में असमर्थ होने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे। इसलिए सरकार ने उन्हें भी रिहा करने का फैसला लिया है। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कुछ स्पेशल कैटेगरी के कैदियों को ही राहत दी जा सकती है। इन कैदियों में दहेज हत्या, बलात्कार, आतंकवाद, मानव तस्करी सहित दूसरे गंभीर क्राइम में शामिल कैदी शामिल नहीं हैं।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कैदियों को विशेष छूट देने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 10 जून 2022 को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कुछ कैटेगरी के कैदियों को विशेष छूट देने और रिहा करने की घोषणा करते हुए गाइडलाइंस और नॉर्म्स को जारी किया था। तय नॉर्म्स में 50 साल से ज्यादा उम्र की महिला और ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सजा का 50 फीसदी पीरियड पूरा कर लिया है। 60 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे पुरुष अपराधी जिन्होंने अपनी सजा का 50 फीसदी पीरियड पूरा कर लिया है। ऐसे अपराधी जिन्होंने अपनी सजा का 2/3 पीरियड पूरा कर लिया है। शारीरिक रूप से 70 फीसदी विकलांग अपराधी, जिन्होंने अपनी सजा का 50 फीसदी पीरियड पूरा कर लिया है, उन्हें विशेष छूट देकर रिहा किया जा सकता है। शर्त यह है कि आतंकी मामलों में शामिल दोषियों, मौत की सजा पाने वाले कैदियों, बलात्कार के दोषियों और विशिष्ट जघन्य अपराधों पर यह छूट लागू नहीं होगी
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज