Trending Now




बीकानेर.श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर की ओर से सोमवार को मर्यादा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुनि शांति कुमार ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में मर्यादाओं का विशेष महत्व है।

तेरापंथ के चतुर्थ आचार्य जयाचार्य की ओर से मर्यादा महोत्सव प्रारम्भ किया गया। उन्होंने जयाचार्य तथा श्रावक समाज से जुड़े से प्रसंगों के माध्यम से मर्यादा का महत्व समझाया। साध्वी ज्ञानवती ने तेरापंथ धर्मसंघ तथा आचार्य परम्परा की जानकारी दी। साध्वी अक्षतप्रभा ने कहा कि तेरापंथ आद्यप्रवर्तक आचार्य भिक्षु विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी शुक्लप्रभा ने मंगलाचरण से की। मुनि श्रेयांस कुमार ने गीतिका का गायन किया। साध्वीवृन्द ने सामूहिक गीतिका का संगान किया। संघगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मण्डल, किशोर मण्डल, अणुव्रत समिति संस्थाओं के सदस्यों सहित श्रावक समाज उपस्थित रहा

Author