बीकानेर,हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें यह दायित्व-बोध करवाया कि हम दूसरों के लिए गंदगी नहीं फैलाएं। खुद जो गंदगी फैलाएं, उसकी सफाई भी स्वयं करें। इसमें ऊँच-नीच का भेदभाव नहीं होना चाहिए। बापू ने स्वच्छता का संदेश सिर्फ जनसाधारण को ही नहीं दिया, अपितु निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र के निकायों में भी स्वच्छता बढ़ाने पर बल दिया। यह बात क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव विशेष जागरूकता कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह ने कही।
सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति का स्वच्छता से पुराना नाता हैl हमारे त्योहार भी हमें सफाई की प्रेरणा देते हैं, हमारी संस्कृति भी हमेशा स्वच्छता की प्रेरणा देती है। स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है l स्वच्छता नहीं होने पर हमारे आसपास सूक्ष्म एवं छोटे कीटाणु के कारण हमें भी बीमारियां होने का संदेह रहता है। उन्होंने आमजन स्वच्छता के प्रति सचेत रहकर अपनी आदतों में स्वच्छता एवं साफ सफाई का पूर्ण ध्यान रखने की बात कही।
पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी भेरूलाल मंडा ने स्वच्छ भारत मिशन पर प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का पालन करने व नियमित रूप से साफ सफाई करने का संकल्प लेने की बात कही l
ब्लॉक चिकित्सा एंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम बजाज ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वास्थ्य, डेंगू, मलेरिया, इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र गर्ग ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और आर्युवेद से जुड़े तथ्यों की जानकारी प्रदान की। साथ ही स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के लिए आमजन से अपील की। कार्यक्रम का संचालन अखिल पंचारिया ने किया।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की के आर सोनी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोविड-19 रोकथाम, जल संरक्षण, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह में बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश मे 75 सप्ताह तक चलने वाले यह महोत्सव समाज और आने वाली पीढ़ी को नई दिशा प्रदान करेगा। इसी अवसर पर इस दो दिवसीय कार्यक्रम में निबंध, पोस्टर पेंटिंग, विचित्र वेशभूषा, मौखिक प्रश्नोत्तरी, राजस्थानी देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा मुख्य अतिथि महोदय के हाथ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से सभी आगंतुकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।