लखनऊ के इमाम ने कहा- कल 30वां रोजा है और ईद-उल -फितर 3 मई 2022 को होगी ईद उल फितर की नमाज लखनऊ के ईदगाह में 3 मई को सुबह 10 बजे होगी
लखनऊ: ईद-उल-फितर अब 3 मई, मगलवार को मनाई जाएगीमरकजी चांद कमेटी कमेटी के मुताबिक रविवार शाम को चांद का दीदार न होने के कारण ईद अब 3 मई को मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ईदगाह के इमाम काजी-ए-शहार मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को यह ऐलान किया कि रमजान-उल-मुबारक 1443 हिजरी, 1 मई 2022 को शव्वाल का चांद नहीं हुआ है। इसलिए कल 30वां रोजा है और ईद-उल -फितर 3 मई 2022 को होगी। इमाम की ओर से जानकारी दी गई है कि ईद उल फितर की नमाज लखनऊ के ईदगाह में 3 मई को सुबह 10 बजे होगी।
वहीं फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मीडिया को बताया कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ईद का चांद नज़र नहीं आया है, इसलिए ईद का त्योहार मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश,, बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत किसी भी राज्य से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है।सऊदी अरब में सोमवार को ईद मनाई जाएगी। शनिवार को यहां चांद का दीदार नहीं हुआ था जिसके बाद रविवार को भी यहां रोजा रखा गया था। सऊदी के अलावा अन्य खाड़ी देशों में सोमवार को ईद मनाई जा सकती है।रमजान माह के खत्म होने के बाद चांद के दीदार के बाद अगले दिन ईद उल फितर मनाने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में शानदार विजय हासिल की थी। मान्यता है कि इस युद्ध को जीतने के बाद हर साल ईद मनाई जाती है। 624 ई. में पहलीबार ईद-उल-फितर मनाया गया था।