Trending Now




बीकानेर,शिक्षा का दीप जलता रहे और अशिक्षा का दंश पूरे देश से हटे। यह विचार नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में सुरेन्द्र कुमार डागा ने चैत्र नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि 25 अर्हम् वर्ष वाक्य को 751 दीपक से रोशन कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संयोजन राखी शर्मा ने किया। इस दौरान मोहित वर्मा, मोनिका कच्छावा, ज्योति झाम्ब, निशा उपाध्याय, महावीर छाजेड़, राधिका सारड़ा, गगनदीप कौर, पूनम भदानी बुच्चा, सुनील मेघवाल, सुमेरसिंह, खुश्बू कच्छावा, दिव्या गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। संचालन विशाल डागा ने किया।

25 आयोजनों के साथ मना रहे 25वां वर्ष*
एमडी रमा डागा ने बताया कि अर्हम् अपना 25वां वर्ष 25 कार्यक्रमों के साथ मना रही है। 14 माह तक निरन्तर 25 आयोजन करके शाला विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रही है। 27 जनवरी 2023 को अर्हम् वर्ष का आगाज हो चुका है। आगामी 4 अप्रैल को विद्यालय आमजन के लिए एक कवि सम्मेलन 5 अप्रैल को पूर्व छात्र मिलन यूनिसन 2023 का भव्य कार्यक्रम भी करने जा रही है।

Author