Trending Now




बीकानेर, पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने संभागीय आयुक्त बीकानेर, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर, जिला कलक्टर बीकानेर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अधीक्षण अभियन्ता, खनिज विभाग बीकानेर को पत्र लिखकर जिला बीकानेर तहसील बज्जू के ग्राम कायमवाला आबदी जो कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 9 किमी. दूरी पर बसा गांव है। ग्राम कायमवाला आबादी के मुख्या नं. 167/52, 1678/60, 167/53, 167/61, 1874 187/5 व वन विभाग के मुख्या नं. 167/ 54, 167/62, 187/6 में पिछले 15 दिनों से शाम 6.00 बजे से सुबह 8.00 बजे तक लगातार 30 से 40 जेसीबी मशीनों से करीबन 150 ट्रेलरों को ऑवर लांड भरा जा रहा है जबकि सरकार द्वारा बॉर्डर एरिया में सीमा सुरक्षा बल की भी गस्ती भी चलती है लेकिन उनके द्वारा भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना काफी गम्भीर है।

साथ ही भाटी ने कहा कि उक्त क्षेत्र में शाम 6.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक धारा 144 स्वतः ही लागु होने के बावजूद ग्रामीणों द्वारा पुलिस व तहसील प्रशासन को सूचना देने के भी लगातार जिप्सम का अवैध खनन हो रहा है। भाटी ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को भी इसकी सूचना दी गयी है कि आपके अधीन आने वाले मुख्या नं. 167/54, 167/62, 1876 में लगातार अवैध खनन चल रहा है लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है। जिसके कारण अवैध खनन करने वालों को हौसले बुलन्द होते जा रहे है। साथ ही लगातार हो रहे अवैध खनन से सरकार को राजस्व का करोड़ों रूपयों का नुकसान भी हो रहा है।

भाटी ने कहा कि थाना क्षेत्र बज्जू व रणजीतपुरा थाना के आगे या सीमा क्षेत्र में रात्रि में तहसील क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति को जाने के लिए अनुमति लेनी जरूरी होती है लेकिन थाने के रिकॉर्ड में कोई ऐसी एन्ट्री या रपट नहीं डाली जाती है। भाटी ने अवैध खनन को तुरन्त प्रभाव से रुकवाने की कार्यवाही करवाने के साथ ही दोषी अधिकारियों व अवैध खनन माफियों के खिलाफ शख्त कानूनी कार्यवाही नहीं करने पर दिनांक 19.10.2023 को दोपहर 1.00 बजे कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर पर प्रदर्शन कर जवाब तलबी की जायेगी।

Author