Trending Now


 

 

बीकानेर,सिटी कोतवाली इलाके के मदान मार्केट में 9 जिंदगियों की मौत के बाद इस मार्केट को सीज कर दिया गया। इस इलाके में 70-80 मार्केट ऐसे है जो अवैध रूप से बने हुए हैं। जिसमे सुविधा के नाम पर कुछ नही हैं। गैस की घरेलू टंकियों , गैस भट्टियां, तेज़ाब की भट्टियों पर बने इस मार्केट में हजारों जने पूरे बीकानेर संभाग से सुनारी कार्य करवाने के लिए आते हैं। जिससे हजारों मजदूरों का घर चलता हैं। मगर इस घटना के बाद सभी मजदूर वर्ग व व्यापारी परेशान हो चुके हैं क्योंकि अब उनकी रोज़ी-रोटी का सवाल हैं। जो मार्केट अवैध बने हुए हैं प्रशासन उनको ढहाने की कार्यवाही करेंगे। क्योंकि यह हजारों जनों की जिंदगियों का सवाल हैं। जिन लोगो ने अवैध मार्केट बनाए हैं प्रशासन उनके खिलाफ में कार्यवाही करेगा। क्योंकि यह मामला मुख्यमंत्री स्तर तक पहुंच चुका है। और जिन्होंने किराए की लालच में अवैध दुकानों का निर्माण करके रखा हैं उनके खिलाफ भी प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे। आज व्यापारियों के कारीगरों ने अध्यक्ष मनीष लांबा के सामने यह मांग रखी जो हमारा कीमती सामान है उन्हे प्रशासन के सहयोग से वापस दिलाने की चेष्ठा करे। जिस पर मनीष लांबा ने प्रशासन के साथ खड़े होकर जिन व्यापारी व मजदूर वर्ग का कीमती सामान था उनको दिलवाने में पूरी मदद की जिसमे प्रशासन का भी सहयोग था।

Author