नोखा पुलिस ने खिचियासर गांव की रोही में एक ढाणी में स्प्रिट से शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि एसआई भोलाराम ने मुखबिर की सूचना पर खींचियासर की रोही में दबिश तो वहां अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री मिली।
यह फैक्ट्री एक हॉल में महेन्द्रसिंह व बजरंगसिंह राजपूत निवासी खींचियासर चला रहे थे। पुलिस को देख ये मौके से फरार हो गए।
मौके से पुलिस ने 100 पेटियों में 4800 पव्वे, 1122 लीटर अवैध शराब, 281 लीटर स्प्रीट समेत बड़ी मात्रा में खाली पव्वे, ढक्कन, रैपर आदि बरामद किए।
कार्रवाई में नोखा पुलिस टीम के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवणकुमार, एएसआई सौभाग्यसिंह, एएसआई बीरबलराम, हैड कानि रामेश्वरलाल, कानिस्टेबल कैलाश, कानि देवाराम, महिला कनिस्टेबल संजू, डीआर गणेशाराम, कानिस्टेबल बलवीर, बेड़ा आरएसी महेन्द्र और आबकारी थानाधिकारी अनिल कुमार शामिल थे।