बीकानेर। शहर में सक्रिय अतिक्रमण माफिया जगह जगह अतिक्रमण कर कमाई कर रहे है। पीबीएम होस्पीटल के चहुंओर अवैध रूप से लगे खोखों और ठेले का जमावड़ा देखने में भले ही मामूली अतिक्रमण हो लेकिन इनसे जुड़ी सच्चाई खासी चौंकाने वाली है। सिर्फ पीबीएम होस्पीटल ही नहीं शहरभर के प्रमुख बाजारों और व्ययस्तम मार्गो पर अवैध रूप से लगाये खोखों और ठेलों से जुड़े इस मामले की पड़ताल में सामने आया है कि यह सारा मामला सालाना करोड़ो रूपये की कमाई से जुड़ा है। इसमें बीकानेर के रसूखदार अतिक्रमण माफियाओं के तार जुड़े हुए है। अतिक्रमणों की आड़ में मुफ्त की जमीनों पर खोखों और ठेलों के जरिये करोड़ो की कमाई के इस खेल में पुलिस के अलावा नगर निगम और नगर विकास न्यास अधिकारियों के तार भी जुड़े हुए है । अतिक्रमण माफिया पहले जगह चिन्हित करते है,फिर खोखा या ठेला खड़ा कर देते है। फिर उसे किराये पर चढ़ा देते है। इनमें कई खोखों-ठेलों का मंथली किराया सात से दस हजार है । पड़ताल में पता चला है कि पीबीएम होस्पीटल के चहुंओर लगे खोखे-ठेले शहर के रसूखदार अतिक्रमण माफियाओं ने लगवा रखे है। इसी तरह कईएम रोड़ पर रतन बिहारी पार्क के चहुंओर भी प्रभावशाली अतिक्रमण माफियाओं ने अपने खोखे और ठेले लगा रखे है। फिलहाल अतिक्रमण माफियाओं का फोकस राजीव गांधी मार्ग पर है। जहां अतिक्रमणों की तादाद लगातर बढ़ती जा रही है। इसके अलावा चिकित्सीय स्थलों,प्रमुख मार्केटों,रेलवे स्टेशन,कोटगेट,फड़ बाजार,हैड पोस्ट ऑफिस,पुराना बस स्टेण्ड,म्यूजियम सर्किल,पंचशति सर्किल समेत तमाम ऐसे इलाके जहां लोगों की भीड़ रहती है,वहां अतिक्रमण माफियाओं ने खोखे और ठेले लगाकर अतिक्रमण कर रखे है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि कई इलाकों में दुकानदार और प्रतिष्ठान संचालक भी अपनी दुकानों प्रतिष्ठानों के आगे खोखे-ठेले लगवाकर किराया वसूली करते है। अतिकमण माफियाओं का नेटवर्क खंगालने पर खुलासा हुआ है कि अवैध रूप से लगे खोखों-ठेलों के जरिये किराया वूसली के इस खेल में पुलिस के साथ नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारियों की हिस्सेदारी है। यहीं वजह है कि शहर में कभी कभार चलाये जाने वाले अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान पुलिस जाब्ते के साथ नगर निगम और नगर विकास न्यास की टीमें जगह जगह लगे खोखों और ठेलों को हटाने की औपचारिकता निभा कर चली जाती है। अगले दिन अतिक्रमण माफिया फिर कब्जा जमा लेते है। बीकानेर शहर में पुलिस,नगर निगम और नगर विकास न्यास प्रशासन की शह पर अतिक्रमण माफियाओं का यह खेल अभी से नहीं सालों से चल रहा है। इन माफियाओं में बीकानेर के कई सियासी नेता और पार्षद भी शामिल है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक