
बीकानेर,नगर निगम आयुक्त महोदय निवेदन की बिनानी बिल्डिंग बीकानेर के मालिक rajkumar moolchandani द्वारा खुद ही राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर से DLB जयपुर के निर्णय के खिलाफ stay प्राप्त किया है और कोर्ट आदेश की अवहेलना कर साइड पर बिल्डिंग में खुले आम निर्माण कर रहा है जिसकी आज दिनांक 16 जुलाई 2022 4.05 पीएम की फोटो साथ में भेज रहा हूं क्या कारण है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही जब कि यह प्रकरण सीएम विजिलेंस में लगा हुआ है नगर निगम के अधिकारी सीएम पोर्टल पर झूठी पालना रिपोर्ट पेश कर रहे हैं मेँ लगातार इसकी शिकायत कर रहा हूँ मालिक चाहे कितना भी power फूल और पेसे वाला होगा कानून में सब बराबर है सब के साथ एक जेसा व्यवहार होना चाहिए एसा नहीं की गरीब के साथ अलग और अमीर के साथ अलग व्यवहार हो अगर ऐसा ही होता हो तो फ़िर प्रश्न चिन लगाना लाजमी है मेँ एक बार दुबारा आप से निवेदन कर रहा हूँ कि सात दिनों में इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो मेँ नगर निगम बीकानेर के आगे धरने पर बैठ जाऊँगा जिसकी जिम्मेदारी आप की होगी धन्यवाद निवेदन कर्ता NARENDRA SINGH RAJAWAT SOCIAL WORKER BIKANER अम्बेडकर कॉलोनी गली नंबर 7 9983797890