Trending Now




बीकानेर,उपरोक्त विषयान्तर्गत सादर निवेदन है कि वर्तमान में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शहर में विभिन्न प्रकार के भूखण्डों का पट्टा जारी करने हेतु जोनल प्लान बनाये जा रहे है जिसमें कोयला गली स्थित बिन्नानी बिल्डिंग जो कि आवासीय क्षेत्र में आती है इसके मालिक राजकुमार मूलचंदानी द्वारा बिना नगर निगम की इजाजत के इस बिल्डिंग में पांच मंजिला बिल्डिंग बना ली यह बिल्डिंग आवासीय क्षेत्र में आती है तथा यह पूरा एरिया आवासीय है। पूर्व में इस बिल्डिंग का उपयोग आवासीय उपयोग में हो रहा था जिसको सागर प्लाजा प्राईवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा इसमें में बिना अनुमति के बिल्डिंग के आगे के भाग में कॉमर्शियल उपयोग हेतू नाजायज दुकानों का निर्माण कर लिया जिसको नगर निगम, बीकानेर के आयुक्त ने अपने पत्र क्रमांक 10760-61 दिनांक 17.11.2021 को इसे अवैध करार दे दिया गया था तब इस निर्णय के विरूद्ध में सागर प्लाजा के मालिक ने निदेशक स्वायत शासन विभाग, जयपुर से आयुक्त नगर निगम, बीकानेर के आदेश के विरूद्ध में स्टे प्राप्त कर लिया जिसको निदेशक स्वायत शासन विभाग, जयपुर में दिनांक 20. 12.2021 को खारिज कर दिया उक्त बिल्डिंग का जो कॉमर्शियल स्वरूप है जो बिल्कुल नाजायज है इस बिल्डिंग के आस-पास वार्ड 66 कोयला गली का पूरा क्षेत्र आवासीय है इस प्रकार इस नाजायज बिल्डिंग को वैद्य करवाने के लिए बिन्नानी बिल्डिंग के मालिक द्वारा अदेय लाभ प्राप्त करने हेतु जोनल प्लान अपनी इस बिल्डिंग के आगे क्षेत्र को कॉमर्शियल करवाने हेतु आपके यहां आवेदन किया है जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी को ऐतराज है तथा इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण तथ्य व कागजात जो इस बिल्डिंग के खिलाफ नगर निगम आयुक्त बीकानेर व निदेशक स्वायत शासन विभाग, जयपुर व  सहायक निदेशक, लोक सेवायें बीकानेर का पत्र क्रमांक 2021/ 05 दिनांक 17.09.2021 को लिखा गया नगर निगम आयुक्त का पत्र इसके साथ संलग्न कर निवेदन कर रहा हूं कि इसका स्वरूप आवासीय ही रखा जाये जो जनहित में है अगर इसका रूप कॉमर्शियल किया जाता है तो यह नियम विरूद्ध होगा तो जनहित के खिलाफ होगा अतः न्याय हित में देखते हुवे इसका स्वरूप जोनल प्लान में परिवर्तन नहीं किया जाये

अब नये कलक्टर से कार्यवाही की उम्मीद

बिना बिल्डिंग में हुए अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही के मामले में अब स्थानीय लोगों को नये जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से उम्मीदें है। जानकारी में रहे कि उर्जावान आईएएस भगवती प्रसाद बांसवाड़ा और सिरोही में अपने कलक्टर कार्यकाल के दौरान अवैध | निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही कर चुके है। वैसे शहर में महज बिन्नाणी बिल्डिंग ही नहीं दर्जनों जगहों पर अवैध और नियम विरूद्ध निर्माण के चलते आवासीय जमीनों में व्यवसायिक कांम्पलेक्स और बिल्डिंगे बन रही है। नगर निगम और नगर विकास न्यास में बीते तीन साल में अवैध निर्माणों को लेकर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और कार्मिक कार्यवाही के बजाय शिकायतों को दबाने के प्रयास में जुटे रहते है।

Author