बीकानेर,बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश थानों में पहुंचे। थानेदार से लेकर कांस्टेबल तक से कामकाज के बारे में पूछा। खुद रजिस्टर उठाये परिवाद, रिकॉर्ड, सीसीटीएनएल तक की व्यवस्था देखी। थाने के क्राइम डाटा का एनालिसिस किया और टाइप ऑफ क्राइम के आधार पर अधिकारियों से सवाल किये। पुलिस की रिस्पांस टाइमिंग का परीक्षण किया।
दरअसल आईजीपी बीकानेर ने सेरूणा और श्रीडूंगरगढ़ का निरीक्षण किया था। यह वार्षिक निरीक्षण था जिसमं थाने की कार्यप्रणाली का कई बिन्दुआं पर परीक्षण किया गया। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश आम लोगों और प्रबुद्धजनों से भी मिले। श्रीडूंगरगढ में सीओ सहित पूरे सर्किल के थानाधिकारियों के साथ मीटिंग कर सर्किल की आपराधिक समीक्षा की।