Trending Now












बीकानेर,बीकानेर रेंज पुलिस के आईजी ओमप्रकाश ने विश्व पारिवारिक वानिकी दिवस के मौके पर लूणकरणसर तहसील के गांव धीरेंरा में आयोजित हरित उत्सव में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाला को बढ़ावा देने का आव्हान किया। हरित उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि हरे भरे पेड़-पौधे प्रकृति की सबसे अनमोल देन है। वृक्षों को धरती का श्रृंगार बताते हुए उन्होने कहा कि बिगड़ता पर्यावरण आज एक वैश्विक चुनौती बन चुका है जिससे मुक़ाबले के लिए हर व्यक्ति को अपने हिस्से का योगदान करना होगा । पारिवारिक वानिकी जो कि राजस्थान की मरू भूमि से उपजा हरित विचार है जो अपने ज़मीनी योगदान के चलते पर्यावरण संरक्षण के प्रति पारिवारिक बोध के विकास के समावेशी सामाजिक मॉडल के रूप में वैश्विक मान्यता प्राप्त कर चुका है हम सबकी भागीदारी की माँग करता है । उन्होने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण सामाजिक सरोकारों का अहम हिस्सा है इसी के मद्देनजऱ बीकानेर रेंज के सभी पुलिस कार्यस्थलों पर जन सहभागिता से पारिवारिक वानिकी दिवस का आयोजन किया गया ताकि पेड़ों के महत्व के प्रति जागरूकता और संरक्षण की मुहिम में पुलिस की सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाई जा सके । इस मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील व शेखावत के शिक्षकों व ग्रामीण परिवारों ने प्रदेशभर के गाँवों में पेड़ों को हरित सदस्य के रूप में अपने परिवारों का हिस्सा बनाकर पर्यावरण संरक्षणवाद का नारा बुलंद किया । धीरेरा ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में आयोजित हरित महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं,छात्राओं,ग्रामीणों व आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और मॉडल तालाब के चारों ओर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर आईजी ओमप्रकाश द्वारा गांव के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी लगने वाले युवाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Author