Trending Now




बीकानेर,कहते है अगर आपके हौसले बुलंद हो तो आप कुछ भी कर गुज़ारने का दम रखते है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बीकानेर के रहने वाले शीशपाल लिम्बा ओर उनको पत्नी निशा लिम्बा ने । जिन्हें देखे सभी एक ही बात कहते नज़र आते है की इनका क़द छोटा है लेकिन इन्होंने दुनिया में बड़े कारनामे कर दिखाए है अब तक देश ओर प्रदेश में खेल की दुनिया में 14 गोल्ड 2 सिल्वर ओर 5 ब्रोंज मैडल अपने नाम कर चुके पति-पत्नी ने दुनिया को कम संसाधनों में बड़ी ऊँचाइयाँ छूने का हौसला दिया है

एथलेटिक्स गेम्स को लेकर भारत में कई प्रतिभाए हुई ओर उन्होंने देश का नाम दुनिया में किया है हाल ही में देश को ओलम्पिक जैसे खेलो में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख़्स की कहानी दिखाने जा रहे है जिनका नाम शीशपाल है ओर उनकी पत्नी का नाम निशा लिम्बा है शीशपाल ओर उनकी पत्नी का क़द तीन फ़ीट का है लेकिन डिस्क थ्रो ओर जेवलिन जैसे खेलो में लम्बी उड़ान ओर छलांग लगाई है लिंबा ने खेलो का सफ़र 2017 में उदयपुर में हुई प्रदेश स्तर के कार्यक्रम से किया ओर करते करते नेशनल लेवल तक पति पत्नी ने बैंगलोर ओर पंचकुला में भी खेलो में न केवल हिस्सा लिया बल्कि अपने शहर का नाम देश में रोशन करते हुए 14 गोल्ड 2 सिल्वर ओर 5 ब्रोंज मैडल अपने नाम किए है ।

लेकिन इन सब से परे इस सफ़र में कई अड़चने आयी , संघर्ष भी लम्बा रहा है क्यूँकि देश में इन खेलो को लेकर ज़्यादा मैदान ओर सुविधाएँ नहीं है इसके चलते जो कुछ शीशपाल ओर उनकी पत्नी निशा ने किया अपने दम पर किया लेकिन अब इस सफ़र में आगे बढ़ना इतना ही मुश्किल हो गया है जिसे नामुमकिन माना जाए ।

Author