Trending Now












हनुमानगढ़। बिना मास्क घूमने वाले लोगों और रात 8 बजे के बाद दुकानें खुली रखने वाले दुकानदारों पर अब प्रशासन सख्ती करेगा। संभावित तीसरी लहर में बिना मास्क वाले सुपर स्प्रेडर हो सकते हैं। ऐसे में कलेक्टर नथमल डिडेल ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खास बात है कि कलेक्टर ने खुद समय-समय पर औचक निरीक्षण की बात कही है। उन्होंने बाजार में बिना मास्क लोगों के मिलने और देर रात दुकानें खुली मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इसमें सीईओ जिला परिषद, डीटीओ, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार एवं आयुक्त नगरपरिषद व ईओ को यह चेतावनी दी गई है कि बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान व जुर्माना की कार्रवाई रिपोर्ट शून्य भिजवाई जा रही है।
ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों को अंतिम चेतावनी जारी की है कि वे कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें। अगर निरीक्षण के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना के प्रति लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Author