Trending Now












जोधपुर. सोशल मीडिया पर हथियारों की ‘सेल’ लगाकर पिस्तौल व कारतूस के गिरफ्त में आया हितेशसिंह उर्फ लंगड़ा ने साढ़े सात साल पहले जोधपुर में प्रतापनगर बस स्टैण्ड के पास बस ऑपरेटर शैतानसिंह टेकरा की हत्या के लिए तीन राउण्ड फायर किए थे, लेकिन वह बच गया था। इसके बाद बस ऑपरेटर की हत्या के लिए बस ऑपरेटर के घर और दो बस स्टैण्डों के पास छह शूटर तैनात किए गए थे, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया था। जोधपुर जेल में बंद डकैत धनसिंह पिरोली उर्फ ठाकुर धनु प्रतापसिंह राठौड़ को तत्कालीन सरपंच भैरूसिंह ने बस ऑपरेटर की हत्या।के लिए आठ लाख रुपए में सुपारी दी थी। जेल में साथ रहने से धनसिंह व हितेशसिंह में सम्पर्क हुआ था। जमानत मिलने पर हितेशसिंह जेल से बाहर निकला तो धनसिंह ने उसे शैतानसिंह की हत्या का जिम्मा सौंप दिया था। बस ऑपरेटर शैतानसिंह ने बताया कि 20 जनवरी 2014 को वह प्रतापनगर बस स्टैण्ड के पास एसयूवी में बैठा था। तब उस पर तीन फायर किए गए थे। उसने फायर करने वाले बाइक सवार युवकों को देख लिया था। एसयूवी से पीछा भी किया था, लेकिन वो भाग गए थे।

Author