Trending Now

 

बीकानेर,सिंचाई पानी की माँग को लेकर सम्पूर्ण सम्भाग में आन्दोलनरत किसानों का कांग्रेस पार्टी सभी जगह समर्थन कर रही है।स्थानीय नेता प्रत्येक जगह किसानों के साथ खड़े हैं।
इसी क्रम में आज सुबह से ही  जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और यूथ कांग्रेस देहात अध्यक्ष भँवर कुकणा के नेतृत्व में किसानों ने
बीकानेर के जामसर में श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे सड़क को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया।जमकर बीजेपी सरकार के विरुद्ध नारेबाज़ी की गई तथा सड़क पर टायर जलाए गए जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई।
इस अवसर पर बिशनाराम सियाग ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमेशा ही किसानों के प्रति असंवेदनशील रही है। पिछले काफी वर्षों से हम देख रहे हैं कि भाजपा के सत्ता में आते ही फसल उगाई या फसल पकाई के समय ही सिंचाई पानी बन्द किया जाता है,जिससे फसल बर्बाद हो जाती है,यह दुर्भाग्यपूर्ण है।एमएसपी मूल्य पर खरीद में बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध हमने आवाज उठाते हुए प्रदर्शन किए, ज्ञापन सौंपकर चेताया लेकिन भ्र्ष्टाचार में लिप्त लोगों व कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही दिखाई नहीं दे रही है।
सियाग ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि पानी के अभाव में यदि किसानों की फसल बर्बाद हुई तो उग्र आंदोलन के जरिए सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे फिर मामला सरकार की समझ से परे हो सकता है।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भँवर कुकणा ने कहा कि जब जब भी भाजपा सत्ता में आई तब तब किसानों, बेरोजगार युवाओं, मजदूरों का शोषण किया गया है।किसानों की मांगों को सरकार ने समय रहते नहीं माना तो आगामी समय में किसानों द्वारा किए जाने वाले उग्र आंदोलन के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन में पूनमचंद भाम्भू,श्रीकृष्ण गोदारा, सांवरलाल भादू, गिरधारी,जेठाराम लाखुसर,फरमान कोहरी,राजेश गोदारा,अरुण थोरी,अख्तर शाह,अब्दुल सतार,लक्की खान आदि सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Author