Trending Now




नागौर / बीकानेर ।श्री बालाजी सेवा धाम में नव निर्मित बांके बिहारी मंदिर का मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धार्मिक उल्लास के साथ आयोजित हुवा । शनिवार और रविवार को आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव जगद्गुरू शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती के सानिध्य में होने इस मूर्ति प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे । जानकारी में रहे कि गोलोकवासी नैनूराम पंचारिया की सद्प्रेरणा से श्री बांके बिहारी मंदिर का भव्य निर्माण किया है । श्रीबालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर महामंडेलश्वर आचार्य स्वामी बजरंगदास महाराज ने बताया मुख्यमंत्री गहलोत ने श्रीबालाजी में उप तासिल बनाने की घोषणा करने पर उपस्थित जन समूह ने भूरि भूरि प्रंशासा की । कार्यक्रम में भूदान करने वाले दानवीर भामाशाहों का मंच पर अभिनंदन किया गया। आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ हरियाणा से कुलदीप बिश्नोई, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रामेश्वर लाल डूडी, डॉ बी डी कल्ला शिक्षा मंत्री, भंवर सिंह भाटी ऊर्जा मंत्री , गोविन्दराम मेघवाल आपदा प्रबंधन मंत्री, विप्रो अध्यक्ष महेश शर्मा, नोखा विधयक बिहारीलाल बिश्नोई आदि मौजूद थे। नागौर ,नोखा, बीकानेर के अलावा हरियाणा से श्रद्धालूओं ने भाग लिया। । गांवों कस्बों से बड़ी तादाद में श्रद्धालुजन शामिल थे । समारोह की पूर्व संध्या पर 9 अप्रैल को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन सम्राट विनोद शर्मा भोपाल एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव के लिये आमंत्रित संत मंहतों के लिये विशेष व्यवस्थाएं की । महोत्सव में अतिथि के तौर पर प्रदेश के राजनेता , प्रशासनिक अधिकारियों स्माजसेवी संस्थाओ प्रतिष्ठित उद्योगपति और भामाशाह आमंत्रित किया गया था । सेवा धाम के किशन महाराज ने बताया कि महोत्सव के मौके पर आश्रम के पास हेलीपेड का भी निर्माण कार्य व प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। समारोह में मंच संचालन त्रिलोक सुथार गोपाल जोशी ने किया ।

Author