Trending Now


बीकानेर,आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कृषि शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) से एक्रेडिटेशन प्राप्त कर लिया है। यह एक्रेडिटेशन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, आधुनिक अधोसंरचना और अनुसंधान क्षमताओं का प्रमाण है, जो इसे देशभर में कृषि शिक्षा के एक विश्वसनीय और उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्थापित करता है।

आईसीएआर की विशेषज्ञ टीम ने 5 मई 2025 को विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण क्रेडिट एडिशन प्रक्रिया के तहत हुआ, जिसमें टीम ने विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं, फील्ड सुविधाओं, शिक्षण पद्धति और सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की गहन जांच की। निरीक्षण के उपरांत विश्वविद्यालय को आईसीएआर का एक्रेडिटेशन प्रदान किया गया। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में संचालित बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स पाठ्यक्रम ICAR और छठी डीन कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप तैयार किया गया है। न केवल पाठ्यक्रम बल्कि यहां की प्रयोगशालाएं, फील्ड संसाधन और संपूर्ण शिक्षण व्यवस्था भी इन मानकों के अनुसार सुसज्जित हैं, जिसे आईसीएआर टीम ने निरीक्षण के दौरान स्वीकार किया और सराहा। इस आधार पर विश्वविद्यालय को एक्रेडिटेशन प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स में प्रवेश जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) के माध्यम से होता है। योग्य छात्रों को विविध छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं, जिससे उनकी शिक्षा में आर्थिक रुकावट न आए। यहां की अनुभवी और नवाचारशील फैकल्टी, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के साथ मिलकर विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान, बल्कि रोज़गार के अवसरों से भी जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी को प्राप्त यह ICAR एक्रेडिटेशन कृषि शिक्षा के क्षेत्र में इसकी प्रतिबद्धता, गुणवत्ता और भविष्य के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह एक्रेडिटेशन न केवल विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले गया है, बल्कि इसके छात्रों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावनाओं के नए द्वार भी खोलता है।

Author