Trending Now

बीकानेर,ICAI, Income Tax Dept, GST Dept एवं बीकानेर के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक SBI, Canara, PNB एवं BoB के बीच 24 से 26 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा

ICAI बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि बीकानेर ब्रांच द्वारा मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, जीएसटी डिपार्टमेंट एवं बीकानेर के प्रमुख चार नेशनलाइज्ड बैंकों के बीच मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, बीकानेर में आयोजित होगा। इस आयोजन का उद्देश्य विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के बीच आपसी सहयोग, खेल भावना और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देना है।
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी जिनमें सीए लिजेंड, किसान क्लब, एसबीआई लायंस, एसबीआई किंग, बीओबी वर्ल्ड, स्टेट जीएसटी, इनकम टैक्स 11 तथा केनरा टीम शामिल हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। सभी सीए सदस्यों एवं नागरिकों से अनुरोध है कि इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीए धीरेंद्र कुमार सोनी पधारेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर में एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्स बीकानेर कांतिलाल जसोल, इनकम टैक्स ऑफिसर हनुमान प्रसाद शर्मा, चीफ मैनेजर एसबीआई पीपी ब्रांच बीकानेर वीरेंद्र कल्ला, असिस्टेंट कमिश्नर सीजीएसटी बीकानेर धर्मेंद्र उपाध्याय, एजीएम केनरा बैंक अविनाश नल्ला, एजीएम बीओबी बीकानेर सुधीर कुमार सिन्हा शामिल रहेंगे।
यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतियोगिता है बल्कि विभागों और संस्थानों के बीच आपसी सहयोग एवं सौहार्द का प्रतीक भी है। बीकानेर ब्रांच आशा करती है कि यह आयोजन शहर के खेल प्रेमियों के लिए यादगार साबित होगा और आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार के आयोजन से खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

Author