Trending Now












बीकानेर,दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की भी सीए दिवस के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया बीकानेर ब्रांच प्रतिवर्ष 1 जुलाई को सीए दिवस मनाता है और ब्रांच इसके लिए है कई कार्यक्रम आयोजित करती है इस वर्ष भी 20 जून से ही लगातार ब्रांच कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी श्रृंखला में आज ब्रांच भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर ब्रांच के अलावा महावीर इंटरनेशनल बीकानेर, वीरा केंद्र, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, भीनासर, तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या, माहेश्वरी प्रोफेशनल सेल बीकानेर, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर संस्थाओं ने भी रक्तदान शिवर में बढ़ चढ़कर भाग लिया व रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया रक्त संग्रह का कार्य पीबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक इकाई ने किया। ब्रांच समिति के सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया उन्हीं का नतीजा था कि आज बीकानेर ब्रांच ने विविध संगठनों के साथ मिलकर एक सफल रक्तदान शिविर को संपन्न किया। ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ने बताया रक्तदान शिविर में न सिर्फ बीकानेर ब्रांच के सदस्यों बल्कि विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ने बताया रक्तदान शिविर में 85 यूनिट का रक्त संग्रहित किया गया। ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने बताया रक्तदान करने वाले सभी रक्तदान दाताओं को ब्रांच की तरफ से मेडल पहना कर उनका आभार व्यक्त किया गया। ब्रांच समिति सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए इससे जुड़े सभी संगठनों व व्यक्तिगत रूप से जुड़े सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

Author