
बीकानेर के सुजानदेसर में चाँदमल बाग के गन्दे पानी में अब बनेगी टाऊनशिप गंगाशहर और सुजानदेसर के हजारों घरों का गन्दा पानी जाता था चाँदमल बाग़ में बीकानेर की UIT और नगरनिगम के अफसरों की मिलीभगत से किया गया है कब्जा कुछ जमीन का फर्जी पट्टा बनाकर बहुत बड़ी सरकारी जमीन पर कर लिया गया है बहुत बड़ा कब्ज़ा बीकानेर के नागरिक(मालिक) कर रहे हैं लगातार प्रदर्शन सुजानदेसर के हजारों घरों के पानी में डूबने का हो गया है खतरा सरकार के ताक़तवर मंत्री और अफसरशाही के दम पर भूमाफियाओं के पास जा रही है सैंकड़ों करोड़ की यह सरकारी जमीन पुलिस और प्रशासन के लोगों ने अपनी आँखों पर बाँध ली है नोटों की पट्टी।बीकानेर के जागरूक नागरिकों(मालिकों) को जागने का किया जा रहा है लगातार आह्वाहन जमीन के इस बड़े घोटाले में राजस्थान हाईकोर्ट में भी होने वाली है जल्द सुनवाई सरकारी भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराना भी है एक देशभक्ति क्योंकि देशभक्ति केवल सीमा पर ही नहीं होती है प्रत्येक नागरिक(मालिक) कर सकता है छोटी-छोटी देशभक्ति..