Trending Now

बीकानेर,आईएएस गौरव अग्रवाल ने आज बीकानेर निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवा सहित निदेशालय स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद निदेशक गौरव अग्रवाल ने निदेशालय का निरीक्षण किया और स्टाफ ऑफिसर से विभाग के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का निवारण शीघ्र कराने, लंबित मामलों का निस्तारण करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत कर अपनी प्राथमिकताओं के बारे मे बताते हुए कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की शिक्षा के उन्नयन के प्रयास किए जाएंगे। शिक्षक विभाग की अहम कड़ी है, उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर चल रही योजनाएं दूर-दराज के क्षेत्रों में अध्यनरत विद्यार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

Author