Trending Now

बीकानेर,काश ! गोचर आंदोलन का नेतृत्व किसी बीकानेर क़े जाये जन्मे क़े हाथ होता तो यहां की पब्लिक पूर्णतया संतुष्ट होती, क्योंकि यहां क़े जाये जन्मे में पब्लिक की मनोस्थिति समझने का मादा है l

किन्तु आंदोलन का नेतृत्व यहां निवास क़र रहे सम्मानित संत को दिया गया, यहां मैं स्थिति स्पष्ट क़र दू कि माना सरजूदास जी महाराज बीकानेर वासियो क़े सम्मानित एवं पूजनीय है संत है किन्तु बीकानेर क़े निवासियों की मनोस्थिति को भाप नहीं सकते l
गोचर आंदोलन लगभग पांच छः महीनो से भी ऊपर समय से चलता आ रहा था और आंदोलन से जुड़े संघर्ष समिति क़े सक्रिय पदाधिकारी बीकानेर की हर गली मोहल्लो क़े साथ आस पास क़े ग्रामीण क्षेत्रो में भी घूमकर गोभक्तो को जाग्रत किया और अभी जनवरी क़े महीने में इनका अथक प्रयास जनता में जोश भरने में सार्थक रहा इसी स्थिति को यहां क़े जाये जन्मे जनप्रतिनिधियों ने भापा और सक्रिय होकर सरकार क़े मुखिया जी को चेताया, मुखिया जी ने कुशल राजनीति से एक गुंगली बाल फेककर स्थिति को चतुराई से कंट्रोल क़र लिया आनन फानन में बैठके हुई और सबकुछ गोलमाल होकर 27 तारीख क़े आंदोलन को केंसिल करवा दिया, किन्तु ये नहीं सोचा कि क्या जो समझौता संघर्ष समिति और जनप्रतिनिधियों क़े बीच हुआ,उससे पहले उस जनता को जिनके जाग्रत होने से सरकार क़े मुखिया जी को पहल करनी पड़ी, क्या उस जनता को समझौते की शर्तो से अवगत करवाना आवश्यक नहीं था जिनकी लाल आँख क़े कारण यहां क़े जनप्रतिनिधि जागरूक हुवे और मुख्यमंत्री जी को जगाया किन्तु खेद है कि पहली बार इस धर्मनगरी की जनता पार्टी पॉलिटिक्स या जात पात धर्म भेद को भूलकर कमरकस क़े गौमाता क़े नाम पर इस संघर्ष समिति क़े ध्वज तले आकर ख़डी हुई किन्तु समझौते की असमंजस स्थिति ने उनको निराश किया l संत का हम सम्मान करते है और सत्कार भी करते है किन्तु संतजी महाराज स्थानीय स्थिति यहां क़े लोगो से भलीभांन्ति परिचित नहीं है l अगर यही नेतृत्व पूर्णतया एडवोकेट शिव किसन गहलोत, पंडित राजेंद्र जी किराडू, महेंद्र किराडू, सूरजप्रकाश राव, सूरजमाल सिँह नीमराना, दुर्गासिंह शेखावत, धर्मेंद्र सारस्वत क़े अलावा और भी कई सक्रिय गौभक्त थे जिनका नाम नहीं जानता इनके हाथ में होता जो यहां क़े लोगो से भलीभांति परिचित है तो समझौते से पहले दो दिन की मोहलत लेकर जनता की सोच को भाप क़र समझौता करते ताकि जो आज लोगो में भ्र्म असमंजस की स्थिति बनी हुई है वह नहीं रहती l 🙏🏿जय गौमाता l

 

Author