Trending Now




बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वी सी के माध्यम से आई एम शक्ति उड़ान योजना का रविवार को शुभारंभ किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केबीनेट मंत्री ममता भूपेश ने योजना का शुभारंभ किया। जिससे बीकानेर जिले के कुल 7 ब्लॉक भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र पर वी.सी के माध्यम से जुड़े । वी सी के बाद 7 ब्लाक पर लाभार्थियों को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गये । जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम भारत निर्माण सेवा केन्द्र नाल बड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 82 लाभार्थी उपस्थिति रहे। जिन्हें वी सी के बाद निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गये।
वी सी में आईसीडीएस विभाग की उपनिदेशक श्रीमती शारदा चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल, संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, पर्यवेक्षक मंजू खड़गावत, आभा जोशी, पिंकी सियाग तथा समस्त महिला एवं बाल विकास का स्टॉफ उपस्थित रहा।
—-

Author