
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दो जोड़ों ने पारिवारिक झगड़े के चलते पति पत्नी ने जहर खा लिया। क्षेत्र में सोमवार सुबह गांव लिखमादेसर में युवा दंपति ने कीटनाशक पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें तहसील के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें पीबीएम रेफर कर दिया गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 20 वर्षीय प्रदीप नायक व उसकी पत्नी राजूदेवी ने कीटनाशक पी लिया। फिलहाल कीटनाशक पीने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। वहीं तहसील के गांव इंदपालसर में महावीरसिंह एवं उसकी पत्नी जयश्रीकंवर ने भी जहर का सेवन कर लिया। शिवराण ने बताया कि रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते इस जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया हुआ है। क्षेत्र में एक ही दिन में दो जोड़ो ने जहर का सेवन करने की खबरों के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।