Trending Now












हनुमानगढ। गांव गुरूसर रोही में 10 एसएसडब्ल्यू नहर में 7 दिन पहले कार नहर में गिरा महिला की हत्या मामले का जिला पुलिस ने को खुलासा करते हुए हत्यारे पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक तौर हत्या का कारण चरित्र पर संदेह होना पाया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर मामले की हर एंगल से जांच करवाई गई। इस बीच पता चला कि अमनचैन(28) पुत्र देवानंद बिश्नोई निवासी शेरेकां ने पत्नी भावना के चरित्र पर शक होने के कारण अपने साथी मुकेश उर्फ मकड़ा(28) पुत्र मनीराम कुम्हार निवासी वार्ड 8 शेरेकां के साथ मिलकर भावना के मर्डर की योजना बनाई। इसीके तहत वह दवा दिलाने के बहाने उसके अपने साथ लेकर रवाना हुआ और रास्ते में उसने मुकेश उर्फ मकड़ा को साथ कार में बैठा लिया।
हनुमानगढ़ आते समय रास्ते में पहले गुरूसर नहर के पास चलती कार में रखे बड़े प्लास्टिक के बर्तन में भावना का सिर डूबोकर मारने का विफल प्रयास किया। इसके बाद कार को नहर में उतार दिया और खुद अमनचैन व उसका साथी मुकेश गाड़ी का फाटक खोलकर बाहर आ गए तो पीछे से भावना ने भी बाहर निकलने का प्रयास किया तो शक में अंधे हुए पति अमनचैन व मुकेश ने उसको नहर में ही दबोचकर डूबोकर हत्या कर दी।
मौत से पहले मृतका भावना ने भाई को बताई थी आप-बीती, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ऑडियो
आरोपी अपनी मृतक पत्नी भावना के चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इस बीच उसकी मौत के बाद से मृतका का अपने भाई के साथ बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह अपने पति पर बेरहमी से मारपीट करना बता रही थी। इस वारदात के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो के साथ मृतका के परिजनों के लिए इंसाफ की मांग की जा रही थी।
यह है पूरा मामला
गत 4 अगस्त को विक्रम पुत्र शिवप्रकाश निवासी चक 4 बीपीएम ढाणी डाबला ने केस दर्ज करवाया कि उसकी बहिन भावना की शादी अमनचैन पुत्र दयानंद पूनियां शेरेकां के साथ 25 नवंबर 2015 को हुई थी। इस बीच तीन अगस्त को बहन भावना को उसका जीजा दवा दिलाने के बहाने हनुमानगढ़ लेकर आया और फिर षडय़ंत्र के तहत एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर गुरूसर रोही में नहर पुल के पास ले जाकर गाड़ी नहर में गिराकर भावना को डूबोकर हत्या कर दी।
परिवादी ने आरोप लगाया कि अमनचैन व उसके परिजनों व उसके साथी मुकेश उर्फ मकडिय़ा कुम्हार ने उसकी बहन की दान-दहेज के लिए तंग-परेशान कर हत्या कर दी। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच सीओ देवानंद को सौंपी गई थी। जांच अधिकारी सीओ महिला सैल देवानंद का कहना है कि आरोपियों को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है। केस में नामजद अन्य आरोपियों की अपराध में भूमिका के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है।

Author