Trending Now




बीकानेर जिले के छतरगढ़ तहसील में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एरिया के अंदर मोटासर गांव की रोही में आदतन शिकारी काशीराम बावरी भंवरा राम मेघवाल आदि ने बंदूक की गोली से चिंकारा हिरण का शिकार कर मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के बारे में डालकर ले जा रहे थे तब मोटासर की तरफ से आ रहे इंद्राज विश्नोई ने देख लिया तब अपने साथियों को सूचित कर शिकारियों का पीछा किया मौके पर शिकारी भंवरा राम मेघवाल को मारे गए चिंकारा हिरण सहित पकड़ लिया आदतन शिकारी काशीराम बावरी मोटरसाइकिल को छोड़कर बंदूक लेकर भाग गया उनकी सूचना जीव रक्षा संस्था बीकानेर को मिलने के बाद उप वन संरक्षक छतरगढ़ को दी गई मौके पर वन विभाग के स्टाफ को भेजा गया घटनास्थल से एक चिंकारा हिरण बंदूक की गोली से मारा गया जपत हुआ एक मोटरसाइकिल शिकारी की जब्त की गई घटनास्थल पर मुकेश बिश्नोई जीव रक्षा सूरतगढ़ भी मौके पर पहुंचे साथियों को लेकर मौका निरीक्षण किया 4 नवंबर 2022 को छत्तरगढ़ रेंज कार्यालय में इन शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम मुकदमा नंबर 104 ऑब्लिक 76 दिनांक 4 नवंबर 2022 को किया गया शिकारियों के मददगार ओने वन्यजीव प्रेमियों पर झूठे मुकदमे छतरगढ़ थाना में sc-st मारपीट का दर्ज करवाया गया है खुलेआम वन्यजीव चिंकारा हिरणों का शिकार कर लंबे समय से मांस सप्लाई करते हैं उनकी खरीददार करने वाले लोगों ने इकट्ठा होकर वन्यजीव प्रेमियों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है इन लोगों ने काफी हिरणों का शिकार किया है उपवन संरक्षक छतरगढ़ के द्वारा पूरे शिकारी गिरोह है क्या खुलासा किया जावे पीछे जितने भी शिकार किए गए हैं उनसे रिमांड के द्वारा पूछ कर अलग-अलग घटनाओं का अलग-अलग मुकदमा किया जावे शिकारी 3 दिनों से फरार चल रहा है उनकी गिरफ्तारी नहीं होने तक पकड़े गए शिकारी भंवरा राम मेघवाल की रिमांड बढ़ा दी जावे सभी वन्यजीव प्रेमी छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जब तक निष्पक्ष पुलिस मुकदमा वापस नहीं लेगी एवं शिकारी गिरोह है का पर्दाफाश कर अनेकों मुकदमे दर्ज नहीं होंगे इन शिकारियों से मांस खरीदने वाले बेचने वाले खाने वाले लोगों को मुकदमों में शामिल नहीं करेंगे तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा सीमित समय के लिए छतरगढ़ में धरना देंगे उनके बाद पैदल बीकानेर रवाना होंगे बीकानेर में कलेक्टर कार्यालय के आगे समस्त वन्यजीव प्रेमियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा अतः जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्दी से जल्दी हमारी मांगे पूरी की जावे समस्त वन्यजीव पर्यावरण प्रेमी वह जीव रक्षा संस्था बीकानेर

Author