









बीकानेर,पूर्व विधानसभा चुनाव में पार्षद एडवोकेट मनोज बिश्नोई को कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं देने पर आज सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़ दी और आरएलपी प्रत्याशी एडवोकेट मनोज बिश्नोई की अध्यक्षता में आरएलपी पार्टी ज्वाइन की एडवोकेट सुनीता ने बताया की पार्षद मनोज बिश्नोई जनता के लिए हर दुख देखना फिर भी पार्टी नाम देखा किया तो पार्टी से मन भर गया ज्वाइन करने में मोतीलाल रोहित संजय शर्मा अक्षय यादव जितेंद्र सिंह बडगूजर हेमंत भटनागर विकास शंकर चूड़ा सरस्वती देवी नारायण माली सुरेंद्र कुमार सहित बहुत लोगों ने आरएलपी पार्टी ज्वाइन की बिश्नोई को विधानसभा में भेजने का प्रण लिया
