बीकानेर नर्सेज संघर्ष समिति के सयोंजक रमजान तंवर ने बताया कि प्रदेश भर में नर्सेज का 17 अगस्त से 11 सूत्री मांगो को लेकर आंदोलन चल रहा है जिसके लिए सरकार की तरफ से अभी तक कोई वार्ता नही की गयी है जिससे राजस्थान की नर्सेज आक्रोशित है जिसके चलते बीकानेर की नर्सेज ने मीटिंग कर जयपुर में होने वाली 23 अगस्त की महारैली में समल्लित होकर सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया।।
राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश सयोंजक देवाराम चौधरी खुशीराम मीणा एंव चन्द्रकांत शर्मा के आह्वान पर 23 अगस्त को SMS के मुख्य द्वारा पर सभी नर्सेज दोपहर 1 बजे इक्कठी होगी और वहाँ से रैली के रुप में स्वास्थ्य भवन जायेगी फिर भी अगर सरकार हमारी मांगो पर वार्ता नही करती है तो सभी नर्सेज महापड़ाव डाल देगी।।
इस दौरान बीकानेर के सतीश कुमार,साजिद पड़िहारअशोक कुमार,रविकांत मीणा,रवि आचार्य,रबनवाज़,राम बंशीवाल, विवेक,गणेश,श्याम,रज्जाक सुंदर,प्रतीक,ललित,अनिता मीणा,कविता मीणा,राजेश,राकेश,विजेंदर,रहीसुदीन,सुरेन्द्र,जगतपाल,विष्णु,मनोज,असलम,श्रवण इत्यादि सामिल रहे।।