Trending Now




बीकानेर,हारे का सहारा, खाटू वाला श्याम हमारा, चलो बुलावा आया है, बाबा श्याम ने बुलाया है। ऐसे ही नारों और श्याम के जयकारों के साथ इस वर्ष दूसरी बार फिर भादानियों की प्रोल से जयपुर रोड तक सैंकड़ो श्याम भ1त १५ मार्च की दोपहर ११ बजे पदयात्रा करेंगे। आयोजन से जुड़े बल्लू अग्रवाल ने बताया कि संगीतमय निशान शोभायात्रा में चलकर भ1तगण बाबा खाटू श्यामजी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके अंतर्गत सभी भ1तगणों ने एक ड्रेसकोड तय किया है,जिनमें शामिल महिलाऐं पीली या केशरिया व लाल साड़ी पहने रहेंगी वहीं पुरुष सफेद कुर्ता व पजामा में रहेंगे। शोभायात्रा बड़ा बाजार स्थित भादानियों की प्रोल से रवाना होगी। इससे पूर्व पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) एवं भोला महाराज मंत्रोच्चारणों से निशान की पूजा और बाबा खाटू श्याम की आरती अर्चना कर शोभायात्रा को धर्मध्वजा दिखाएंगे। यात्रा में जहां पैदल नर-नारियों का हुजूम होगा वहीं सजे धजे ऊंट, घोड़े व रथ के साथ ढोल नगारे एवं बैण्ड बाजों की समुधर स्वर लहरियां वातावरण को श्याममय बनायेगी। आयोजन से ही जुड़े अशोक अग्रवाल ने बताया कि यात्रा भादानियों की प्रोल से होते हुए रांगड़ी चौक, नया कुआ, कोटगेट होते हुए फड़ बाजार पॉइंट से महात्मा गांधी मार्ग (केईएम रोड)से प4िलक पार्क होते हुए सर्किट हाऊस के आगे से जयपुर रोड स्थित खाटू बाबा श्याम मंदिर प्रांगण में जाएगी। आयोजन कमेटी के ही बल्लू अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। यात्रा में पैदल जाने वाले भ1तों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही संपूर्ण मार्ग पर भी पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर लिया गया है।

Author