बीकानेर, रामदेवरा में बाबा रामदेवजी की जन्म दिवस ’’बाबैरी बीज पर’ दर्शन करने के लिए गुरुवार को पंजाब व हरियाणा प्रदेश, राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों हजारों पैदल यात्रियों ने बीकानेर में कुछ देर पड़ाव रखकर प्रस्थान किया। प्रशासन की पाबंदी के कारण डीजे पैदल यात्रियों के साथ नहीं थे।
बीकानेर के हर मार्ग पर शहर के अंदर व बाहरी क्षेत्रों में जगह-जगह पैदल जातरुओं के लिए विश्राम, चाय, नाश्ते व खाने की व्यवस्था स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों ने की है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न गांवों, चूरू के छापर लाडनूं, सुजानगढ़ आदि स्थानों के यात्रियों अलग-अलग पोशाक पहन रखी थी। जातरुओं के नम्बर व संघ का नाम अंकित था। कई जातरु हाथों में ध्वजा लिए हुए पैरों में घुघरू व नेवरी पहने बाबा का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।