Trending Now

बीकानेर,अशोक लेलैंड के स्थानीय डीलर हुलाश मोटर प्राईवेट लिमिटेड की ओर से आज अशोका लेलैंड की दोस्त स्ट्रांग की चार गाडिय़ों की डिलेवरी की। जेएनवीसी कॉलोनी के स्वच्छता प्रहरी संस्थान को गाड़ी की चांबियों को हुलाश मोटर प्राईवेट लि के एमडी अरूण अग्रवाल ने सौंपी। इस मौके पर मो सदीक,फर्म एमएसआरकेबी स्टील वक्र्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान टीपर भी सौंपे गये। कार्यक्रम में लेलैंड का स्टाफ उपस्थित रहा। एमडी अरूण अग्रवाल ने बताया कि दोस्त स्ट्रांग पिकअप उन्नत तकनीकी समाधानों से निर्मित है। इसमें 40 लीटर ईंधन टैंक क्षमता और 1250 किलो पेलोड क्षमता है। इसका स्टीयरिंग 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मैनूअल स्टीयरिंग है।

Author