बीकानेर,श्रीगंगानगर/लुधियाना 13 अगस्त 2024, मंगलवार। मंगलवार को लुधियाना में जहरीले एवं प्रदूषित पानी की रोकथाम हेतु काम कर रहे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। राजस्थान से इस बैठक में गए दूषित जल असुरक्षित कल के रमजान अली चोपदार ने बताया कि पंजाब से राजस्थान की नहरों में जा रहे दूषित जहरीले पानी के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की योजना एवं आगमी 24 अगस्त को लुधियाना में वेरका मिल्क प्लांट से शहीद करतार सिंह सराभा भाई बालाजी चौक तक पंजाब सरकार के खिलाफ विशाल रोष मार्च निकालने का निर्णय लिया है। दूषित जल असुरक्षित कल समिति के रमजान अली चोपदार ने बताया कि इस विशाल रोष मार्च में श्रीगंगानगर सहित राजस्थान प्रदेशभर से भी लोग जाएंगे। मंगलवार को लुधियाना में हुई बैठक में जसकीरत सिंह, डॉ अमनदीप सिंह बैंस, कैप्टन जीएस गिल, गुरिन्दर जीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित विभिन्न संगठनों के अगुवा लोग शामिल रहे।
श्रीगंगानगर से भी जायेगे लोग:- चोपदार
दूषित जल असुरक्षित कल समिति के रमजान अली चोपदार ने बताया कि
दूषित जल से राजस्थान के 10 जिले
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,बीकानेर, जैसलमेर,बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चुरू, झुंझुनूं और सीकर प्रभावित है और पंजाब के 6 जिले
फिरोजपुर, मुक्तसर, बठिंडा, फाजिल्का, लुधियाना, फ़रीदकोट सहित दोनों राज्यो के 16 जिले प्रभावित है। वही राजस्थान के साथ साथ मालवा पंजाब का इलाका भी दूषित जहरीले पानी की चपेट में है जिस कारण पंजाब राजस्थान के प्रभावित एरिया में कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है।