Trending Now












बीकानेर,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में देश के नाम संबोधन में नशा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी, चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर मिशन रोशनी के अंतर्गत आज सुरक्षा मेडिकल स्टोर, उदयरामसर, बीकानेर में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 120 मरीजों को निशुल्क उपचार दिया गया। शिविर में मस्तिष्क मनोरोग नशा मुक्ति एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल, दंत रोग एवं कॉस्मेटिक विशेषज्ञ डॉक्टर पारूल यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा ने अपनी सेवाएं दी। उक्त शिविर में नशा मुक्ति जैसे शराब बीड़ी ,तंबाकू, गुटखा, अफीम, डोडा, पोस्ट, स्मैक, हीरोइन, गांजा चिट्ठा, एमडी, अल्प्राजोलम, कॉरएक्स आदि करीब 55 मरीजों नशा छुड़ाया गया एवं उनकी काउंसलिंग की गई। स्त्री रोग जैसे महामारी में अनियमितता, श्वेत प्रदर,लिकोरिया ,पिआईडी एवं दंत रोग जैसे 35 मरीजों की जांच कर उनको परामर्श दिया गया तथा पायरिया जिंजिवाइटिस दांतों में झनझनाहट वाले लगभग 30 मरीजों को दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पारुल द्वारा परामर्श दी गई। मेडिकल निशुल्क कैंप के उपरांत उदयरामसर स्थित कोचिंग इंस्टिट्यूट में युवाओं को नशा न करने एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में व्याख्यान दिया गया इसके उपरांत विक्रम जी यादव नरेश जी यादव ने चिकित्सकों का भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा उपहार स्वरूप देकर स्वागत किया गया कैंप में डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल डॉक्टर पारूल यादव डॉक्टर वर्षा विक्रम जी यादव, नरेश यादव, अरविंद सिंह राठौड़, माया सोनी, रीना पवार विक्रम पुरोहित इमरान उस्ता व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Author