
बीकानेर,शहरी आरोग्य आयुष्मान मंदिर आसोपा धोरा एवं आसोपा आश्रम ट्रस्ट द्वारा जोधपुर बाईपास स्थित उदयरामर चौराहे पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार महाशिवरात्रि को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज स्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर बाईपास पर कार्यरत शहरी आरोग्य आयुष्मान मंदिर के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम दाऊदी एवं डॉ हरीश चौधरी की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बीपी,शुगर,हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांचें की जाएंगी वहीं गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में नर्सिंग स्टाफ,फार्मासिस्ट लेब टेक्नीशियन सहित समस्त स्टाफ उपलब्ध होगा।आसोपा आश्रम ट्रस्ट की प्रधान ट्रस्टी उर्मिला आसोपा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से मरीजों के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि जो लोग असाध्य बीमारियों से पीड़ित हैं उनके इलाज के लिए भी ट्रस्ट द्वारा मदद की जायेगी।शिविर में उदयरामसर,भीनासर, गंगाशहर सहित आसपास के इलाकों के लोग लाभ उठा सकेंगे।आसोपा ने बताया आने वाले समय में विभिन्न जनोपयोगी कार्य हाथ में लिए जाएंगे।