बीकानेर, कोलायत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को अपना चुनावी जन सम्पर्क के अभियान की शुरूआत की। इस दौरान लोगों में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए भारी उत्साह देखा गया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने भाटी आज अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत सालासर से की। उन्होंने चानी, नाइयों की बस्ती, इंदो का बाला, चाण्डासर,कोटडी, गजनेर, मढ, कोटड़ा, सांखला बस्ती, मोडिया मानसर व गुड़ा आदि में जनसम्पर्क किया और कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं और गत पांच साल में कोलायत क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करने की जानकारी मतदाताओं को दी।
*आरएलपी पदाधिकारी ने कांग्रेस की सदस्याता ली*- गजनेर में जनसम्पर्क के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर, आरलएपी के पदाधिकारी आम्बासर के गोपीराम ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। गोपीराम को भंवर सिंह भाटी ने कांग्रेस का दुप्पटा पहनाकर उनका कांग्रेस में स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस की योजनाओं से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
*भाटी को गुड़ से तोला गया*-नाईयों की बस्ती और गजनेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी को गुड से तोला गया।
ग्रामवासियों के स्नेह व समर्थन को देखकर भंवर सिंह भाटी ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी आने नहीं दूंगा। उन्होनें कहा कि राज्य की कांग्रेस की सरकार है और इस सरकार ने शिशु से लेकर बुजुर्गों तक के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है और हर क्षेत्र में विकास हुआ है। इस विकास के बलबूते पर ही राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान आयोजित सभाओं में गांवों में सड़क, सामुदायिक भवनों का निर्माण, पानी-बिजली, स्वास्थ्य सेवा,सड़कों का जाल, शिक्षा,उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्य की जानकारी दी और कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलने पर विकास कार्यों को और गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसबार भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनानी है। आप सब को 25 नवम्बर को हाथ के पंजे के निशान पर बटन दबा कर लोकतंत्र को और मजबूती देने का काम करना है। कांग्रेस की सरकार बनने से विकास और गति मिलेगी।
*विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं*- कांग्रेस प्रत्याशी भाटी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन कार्य किए है, जनता खुश है। भारी बहुमत से हमारी सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां, कांग्रेस सरकार का सुशासन, सरकार एवं संगठन मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं और राजस्थान में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी है। उन्होंने विपक्ष आप को भ्रमित करेगा, उनसे सावचेत होने की जरूरत है। हमें कार्यकर्ताओं की बेहतर टीम बनाकर, अपने-अपने बूथ को कवर कर, कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाना है।
*कोलायत में सात राजकीय कॉलेज खुले*-भाटी ने कहा कि आजादी के बाद से 2018 तक एक भी राजकीय महाविद्यालय कोलायत मंे नहीं था। उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में सात राजकीय महाविद्यालय खुलवाकर युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपनों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इसमें दो बालिकाओं के कॉलेज शामिल है। बड़ी संख्या मे उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत हुई है।
भाटी ने कहा कि कोलायत में ट्रोमा सेन्टर और उपजिला अस्पताल की सुविधा दी गई है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी क्रमोन्नत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि बज्जू को उपखण्ड व पंचायत समिति, हदां को तहसील व पंचायत समिति की इस सरकार ने सौगात दी है। इससे ग्रामीणों को राजस्व सहित अन्य सरकारी कार्यालयों की उनके नजदीक ही सुविधा मिलने लगी है।
जनसंपर्क के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, कोलायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, सरपंच प्रतिनिधि चंदूराम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रतनाराम, बच्छासर सरपंच ईश्वर राम, आम्बारसर सरपंच करणी सिंह, पूर्व सरपंच मुस्ताक, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य भंवर सिंह, उपसरपंच देवीलाल, कोलासर सरपंच राधेश्याम, कृषि उपज मण्डी पूगल रोड के अध्यक्ष हजारी राम गेदर,पंचायत समिति सदस्य अमोलखराम ,सदीक खान, नरसीराम, केदार चाण्डक,अशरफ अली,उप प्रधान रेवन्त राम संवाल, हेतराम, लाल सिंह, भीयाराम नायक संत पूर्णाराम, सरपंच किसना राम, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोलायत रूपाराम मेघवाल,अक्कासर सरपंच सुंदर राठी, आजाद पालीवाल आदि ने आमजन से कांग्रेस राज में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और भंवर सिंह भाटी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
—-
*कांग्रेस प्रत्याशी भाटी 9 नवंबर को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर*
कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान 9 नवंबर को कोडमदेसर से सुबह 8:30 बजे अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। कोडमदेसर के बाद वे नोखा दैया, खारी चारणान, गंगापुरा, मोटावतान, राणासर,पाबूसर, सिंदूका, लाखासर,पृथ्वीराज का बेरा, अगनेऊ, आर डी 820 व आर डी 837 में जनसंपर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
*10 नवम्बर को इन गांवों में करेंगे जनसम्पर्क*
कांग्रेस प्रत्याशी भाटी शुक्रवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं को कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे और कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यक्रमों पर प्रकाश डालेंगे। इस दौरान भंवर सिंह भाटी सियाणा, नैणिया, खारा लोहान, नांदड़ा खजोड़ा, भेलू,हनुमाननगर,दासौड़ी, खिंदासर,खिखनिया पट्टा, खिखनिया कुण्डलियान, मियांकौर, खारियाबास,खारिया मल्लीनाथ, खारिया पतावतान, उदट,टोकला,शहर थुमली व हदां में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
—