
बीकानेर,गौशाला के भामाशाह परिवार के एवं श्रीडूंगरगढ़ मोहता परिवार उड़ीसा प्रवासी विकास कुमार मोहता एवं पलक मोहता को पुत्र रत्न प्राप्ति हुई है गौशाला कमेटी आपको पुत्र रत्न प्राप्ति के अति पावन शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी मंगल बधाइयां प्रेषित करती है। आज मोहता परिवार के सेठ राधेश्याम मोहता एवं राजेश्वरी देवी मोहता ने अपने घर आंगन में पौत्र रत्न प्राप्ति के शुभ अवसर पर 5100रू की पावन राशि समर्पित कर गौशाला की संपूर्ण गौ माताओं को खल एवं मुंगचुरी का विशाल भंडारा समर्पित कर खुशी मनाई है।
गौशाला से जुड़े भामाशाह माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय सदस्य नंदकिशोर मूंदड़ा दुलचासर हाल उड़ीसा की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर आपने गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में गौ सेवा कर खुशियां मनाई। हम चाहते हैं कि आपके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे एवं करणी गौशाला एवं गौ सेवा से आप सदैव जुड़े रहें।