
बीकानेर,आज विश्नोई धर्मशाला बीकानेर में सेवा संस्थान एवं डूंगरराम गेदर फैंस क्लब के संयुक्त तत्वधान में fans club के अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया की हर साल की भांति एश साल भी डूंगरराम गेदर विधायक सूरतगढ़ के 58 वे जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सर्व समाज के रक्तदान वीरों ने 141 यूनिट दान किया आज के शिविर में युवो ने उत्साह के साथ भाग लिया, डूंगरराम गेदर के जन्मदिवस पर राजस्थान के समस्त जिलों में बनाया जाएगा,आज के शिविर में मुख्य कार्यकर्ता श्रवण कुमार वर्मा, कालू लिंबा, पापू लखेसर, रामलाल भोभरिया, सुंदर जालप, डॉ. बजरंग टाक, सुनील सेन, बाबूलाल गेदर, बंशीलाल मंगलाव, नथमल गेदर, महेंद्र गहलोत पूरव राज्य मंत्री, अमर सिंह पेंसिया, पार्षद गणपत जी, वी ब्लड बैंक ki टीम आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया