Trending Now












बीकानेर,आज मेरे पूजनीय पिताश्री स्व.ललित मोहन सिंगारिया की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में बीकानेर सार्दुल कॉलोनी स्थित गोविन्दम् हॉस्पिटल परिसर में विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया! जिसके तहत मैं डॉ. रजत सिंगारिया पिताश्री के पदचिन्हों पर चलते हुए विगत दिनों मेरे साथ रहे तमाम सहयोगी साथियों एवं आज आस-पास दूर-दराज से पधारे सभी गणमान्य लोगों व् समस्त रक्तदाताओं का आजीवन शुक्रगुजार रहूँगा आज आपके सहयोग से ही मानवता को समर्पित डॉ. साहेब को 343 यूनिट रक्त से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हुई इसी के साथ आज के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में बीडी कल्ला,यशपाल गहलोत,अश्विनी जी सिंगारिया, कमल जी सिंगारिया, मोहन जी खोरवाल,ओमप्रकाश जी, शिवकरण जी धौलखेरिया, बाबूलाल जी धौलखेरिया, अजीत जी कुरड़िया, काजी शाहनवाज़ हुसैन जी, उस्मान गनी जी, माशूक अली जी, मोहन जी सिंघल, पाबूराम जी सिंगारिया, राजेन्द्र प्रसाद जी धवल, चंद्रप्रकाश जी सिंघल, ओमप्रकाश जी लोहिया, नन्दलाल जी जावा, टिंकू भाटी जी, देवेन्द्र जी चौधरी, महेन्द्र जी चारण, ललित जी तेजस्वी, वाज़िद जी शेख, रेवंत सिंह जी राठौड़, विदित जी मेघवाल, अभिषेक जी देनवाल, किशन जी मलघट, सोनू जी देपन, प्रमोद जी सिंघल, सम्पत लाल जी सिंगारिया, इंद्रजीत जी धवल, राहुल जी हर्ष, आकाश जी आर्टिष्ट एवं तमाम मेरे नौजवान साथी एवं मित्रगण सहभागी रहे,पीबीएम हॉस्पिटल से रक्त संग्रहण टीम में कालूराम परिहार,अरुण भारती,कुलदीप मेहरा की टीम ने सहयोग किया,जिन्होंने आज के इस आयोजन को सफल बनाया मैं आप सभी को अपने हद्धय की अत्तल गहराइयों से साधुवाद प्रकट करता हूँ आप द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता इसी के साथ आदरणीय पिताश्री एकबार पुनः दिल से आपको हद्धयपूर्ण नमन् आप सदैव हमारे दिलोदिमाग़ में अमर रहेंगे औऱ मैं पर्ण लेता हूँ सदैव आपके बताये पदचिन्हों पर चलने का निरंतर प्रयास करुँगा औऱ मानव सेवा का धर्म निभाऊँगा

Author