
बीकानेर,कल मूलाराम गोदारा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित समाज सेवी स्वर्गीय मूलाराम गोदारा के चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।
ट्रस्ट से ही जुड़े समाजसेवी एवं ग्राम विकास अधिकारी बलबीर सिंह गोदारा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर दिनांक 17 2 2025 को सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगा तथा इसमें 4:00 बजे तक सैकड़ो युवा रक्तदान करेंगे।
कल होने वाले इस आयोजन में सैंकड़ों युवा अपना रक्त दान करेंगे,जो किसी जरूर मंद के जीवन को बचाने के लिए काम आ सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा जीवन को बढ़ाने हेतु सदैव तत्पर रहने का संदेश देना है।