
बीकानेर,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत् राज्य भर के शिक्षको व संघ पदाधिकारियों की ओर से 85 हजार शिक्षको की तबादला सूची जारी करने की मांग को लेकर ट्वीटर पर हैश टैग अभियान चलाया गया। क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के पांच माह बाद भीं सूची जारी नहीं होने से राज्य भर के प्रबोधक व शिक्षक असमंजस में है की सूची जारी होगी या फिर हमारे साथ सौतेला व्यवहार होगा। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने बताया की ट्वीटर पर हैश टैग #RJ_Teacher_Transfer चलाया गया जो राजस्थान में नम्बर वन पर ट्रेड में रहा। अगर जल्द सूची जारी नहीं हुई तो संघ की ओर से आगामी रणनीति तय करके आन्दोलन किया जाएगा।