बीकानेर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत दिनांक 14.05.2022 को कक्षा नर्सरी एवं कक्षा 1 में प्रवेश हेतु लॉटरी निकाली गई। नोडल अधिकारी श्री भूपसिंह तिवाड़ी (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मु०). माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर), श्रीमती कान्ता छाबा (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक बीकानेर), श्रीमती सुधा आचार्य (स्थानीय पार्षद, एमडीवी नगर), श्री रमेश अग्रवाल ( प्रतिनिधि बीकानेर, हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी, नई दिल्ली) एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अमीना फातिमा के निर्देशन में लॉटरी निकाली गई। इस अवसर पर हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि सोसाइटी द्वारा 9 साल तक के लिए इस विद्यालयों को गोद लेकर इसके सम्पूर्ण विकास का जिम्मा लिया है बिल्डिंग निर्माण में जो समस्या आ रही है उसके निवारण के लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा सोसाइटी दिन रात इसे पूरा करने में लगी हुई है साथ ही उन्होंने कहा कि वे राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी और शिक्षा मंत्री डॉबी डी कल्ला जी से इस बात के लिए आग्रह करेंगे कि जो बच्चे लॉटरी द्वारा वंचित रह गए हैं जिनकी संख्या लगभग 485 है उनको भी इसमें प्रवेश मिले जिससे यह भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर सके साथ ही मुरलीधर व्यास कॉलोनी का यह स्कूल पूरे राज्य में एक मॉडल के रूप में स्थापित हो ऐसी सोसाइटी की सोच है क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक शिक्षा मिले इसके लिए वे राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे सोसाइटी सरकार से इस बात के लिए आग्रह करेगी इस पूरे भवन को नया रूप दिया जा सके और डबल मंजिल के रूप में स्थापित किया जा सके जिससे भवन भी उपयोगी बन जाएगा अग्रवाल ने कहा कि साथ ही बच्चों को भी अधिक संख्या में प्रवेश मिल जाएगा इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय और शिक्षा मंत्री जी से के निदान के लिए पत्र लिखेंगे ।इस लॉटरी में प्रवेश समिति द्वारा पूर्ण पारदर्शिता अपनाई गई, जिसमें स्थानीय अभिभावक एसडीएमसी सदस्य एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे तथा लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। शाला के उत्तम शैक्षिक वातावरण को देखते हुए कक्षा नर्सरी एवं कक्षा 1 में क्रमशः रिक्त 25, 30 सीटों पर क्रमशः 266 एवं 484 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। श्रीमान् निदेशक महोदय, मा. शिक्षा, ।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज