बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) का उद्घाटन किया.इस मौके पर पीएम मोदी ने 5जी सर्विस की शुरुआत की. इसके जरिये देश के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. 5जी सर्विस के मामले में देश को दो दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर सबसे आगे हैं, रिलायंस जियो और एयरटेल. कंपनियों ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि 5G सर्विस के रिचार्ज प्लान 4G के मुकाबले महंगे होंगे, हालांकि ये कितने महंगे होंगे आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं जारी की गई है.
जानिए 5G नेटवर्क में कितनी स्पीड मिलेगी, किस हद तक जिंदगी बदलेगी, देश के किन शहरों में इसे सबसे पहले लागू किया जाएगा…
कितना बदलेगा नेटवर्क?
5G पांचवी जेनरेशन का वायरलेस नेटवर्क है. दुनिया के कई देशों में पहले ही यह नेटवर्क है. यह मौजूदा 4जी एलटीई (4G LTE) नेटवर्क से काफी तेज है. 5जी नेटवर्क तीन बैंड्स के जरिए काम करेगा- लो बैंड, मिड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड स्पेक्ट्रम. सीधेतौर पर समझें तो 3 तरह से इसका असर दिखाई देगा- पहला हाई स्पीड डाउनलोडिंग के रूप में, साफ और बेहतर कम्युनिकेशन के रूप में और तीसरा इंटरनेट से जुड़ी सर्विसेज में स्पीड के कारण दिखने वाली खामियां दूर होंगी.कितनी तेज होगी 5G की स्पीड?
वायरलेस इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप GSMA का कहना है, 5जी नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 4G से 10 गुना तेज होगी. दोनों की तुलना करें तो 4G की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड है वहीं 5G में की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (GBPS) तक पहंच सकती है.
कितनी बदलेगी जिंदगी?
5जी नेटवर्क कई तरह से इंसान की जिंदगी में बदलाए लेकर आएगा. पहला बदलाव पर्सनल लेवर पर दिखेगा. वीडियो कॉल और ज्यादा बेहतर होगी. बिना रुके होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो बिना रुके और बिना बफरिंग के देखने को मिलेंगे. चंद सेकंड भर में 1 से 2 जीबी की मूवी डाउनलोड की जा सकेगी.दूसरा बदलाव सुविधाओं के तौर पर दिखेगा. जैसे- ई-हेल्थ, टेलिमेडिसिन, एजुकेशन, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के क्षेत्र में क्रांति आएगी. इससे जुड़ी सुविधाएं पहले से ज्यादा तेज होंगी. वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में बदलाव नजर आएगा. वर्चुअल रियलिटी की दुनिया रियलिटी के और करीब हो जाएगी. ड्राइवरलेस कार और ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने का सपना सच होगा.
किन शहरों में मिलेगा 5जी नेटवर्क?
5जी नेटवर्क कई फेज में देश के लोगों तक पहुंचेगा. पहले फेज में देश के 13 शहरों को शामिल किया गया है. इसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ और पुणे शामिल हैं. सबसे पहले इन शहरों में 5जी नेटवर्क पहुंचेगा. इसके बाद अन्य शहरों में इसे पहुंचाने की कोशिश रहेगी.दुनिया के किन देशों में सबसे तेज है 5G नेटवर्क?
ओपन सिग्नल की इस साल जारी हुई रिपोर्ट कहती है, 5G इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे आगे मलेशिया है. यहां इंटरनेट की औसत स्पीड 50.3 Mbps है. दूसरे पायदान पर 43.7 Mbps स्पीड के साथ स्वीडन है. वहीं, नॉर्वे, स्विटजरलैंड और दक्षिण कोरिया क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर हैं.