Trending Now












बीकानेर,चूरू,चूरू जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने आसपास से स्थित होटल के संचालक कच्ची रोटी और दूषित दाल सब्जी परोसकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन के पास होटलों में अधिकतर यात्री लोग खाना खाने जाते हैं या खाना पैक करवाकर साथ ले जाते हैं। यहां होटल वाले इस बात का नाजायज फायदा उठाते हैं और उन्हें कच्ची रोटी और दूषित दाल सब्जी आदि देते हैं। जबकि दाम पूरे वसूलते हैं। स्वास्थ्य विभाग या अन्य द्वारा स्टेशन के सामने आसपास बने होटल में जाकर सैंपल नहीं लिए जाते हैं। यहां के संबंधित अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्री की जांच नहीं किए जाने से होटल वालों के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में यहां साफ तौर पर प्रशासन की मिलीभगत उजागर हो रही है। यात्रियों ने कहा कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना इस प्रकार खुलेआम दूषित भोजन नहीं परोस सकते। इतना ही नहीं इन होटल वालों ने मुख्य सड़क पर भी अतिक्रमण कर रखा है। सड़क पर ही रोटी सेकने की भट्टी लगा ली है। सड़क किनारे पक्के चबूतरे बनाकर टीन शेड लगा लिए हैं। इस कारण यहां यातायात व्यवस्था बाधित रहती है। कुछ समय पूर्व संभागीय आयुक्त ने खुद खड़े रहकर जयराम रमेश होटल, अन्नपूर्णा होटल, राजहंस होटल आदि के सामने से अतिक्रमण हटाया था। अब इन होटल वालों ने पुनः सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। नगरपरिषद प्रशासन को सब मालूम होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कुल मिलाकर यहां प्रशासन की सतर्कता की पोल खुलकर सामने आ रही है। कलेक्टर को चाहिए कि वे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की भावनाओं के अनुसार इस ओर ध्यान देकर तुरंत छापामार कार्रवाई करें और लोगों के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को रोकें। ताकि लोगों का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।

Author