Trending Now




बीकानेर, नवम्बर का महीना आधा बीतने के साथ ही सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी। दिन में तेज धूप और रात के समय मौसम में हल्की सर्दी शुरू हो चुकी है। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही लोगों ने गर्म कपडे निकालने शुरू कर दिए है। सुबह और शाम के मौसम में लोगों के पहनावे में बदलवाव आना शुरू हो गया है। बाजार में कई तरह की वैरायटी के गर्म कपड़े लोगों को लुभा रहे है। दुकानदरों का कहना है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़ो की अधिक मांग शुरू हो गई है।

नोखा की रजाई, पानीपत की कम्बल

बाजार में मॉर्डन मार्केट, केईएम रोड़ सहित अन्य जगहों पर रजाई और कम्बल की काफी दुकानें लगी हुई है। दुकानदार संत कुमार के अनुसार नोखा की रजाई की काफी मांग है। इसके अलावा पानीपत की कम्बल भी है जिसको खरीदने के लिए भी ग्राहक आते है। उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले दुकान लगा ली थी। अभी बिक्री साधारण है, लेकिन आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Author