बीकानेर,अमरसिंहपूरा स्थित जी.ए.डी. सरकारी लाल क्वार्टर जिनको अभी डिसमेंटल करके जमीन को खाली किया गया है इस जमीन पर जिला प्रशासन के द्वारा योजना बनाई जा रही है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि इस जमीन पर पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, व सीनियर हायर सैकेण्डरी बालिका के लिये भूखंड रिर्जव की जावे। जिससे सुषाषपूरा,अमरसिंहपूरा,भुटटों का बास, पंजाबगिरायान,राणीसर बास,इन्द्रा कॉलोनी,नायको का मौहल्ला आदि क्षेत्रों के बीपीएल गरीब जरूरतमंद लोगो को सुविधा मिल सके।
परन्तु जिला प्रशासन द्वारा सरकारी लाल क्वार्टर की खाली जमीन पर हॉस्टल प्रस्तावित किया जा रहा है जिसका क्षेत्र के लोगो के द्वारा विरोध किया जा रहा है लोगो का कहना है कि अगर हॉस्टल बनता है तो मुख्य मार्ग होने के कारण हम लोगो का आना-जाना दुलर्म हो जायेगा। रिहायश क्षेत्र में हॉस्टल बनाना किसी भी रूप मे औचित्यहीन है। हॉस्टल ऐसी जगह बनाई जावे जहाँ पर घनी आबादी ना हो, जिससे आम लोगो को परेशानी का सामना ना करना पड़ा। इसी बात को लेकर श्याम सिंह हाडला पार्षद पति,तरुण यादव सहित हॉस्टल हटाओ संघर्ष समिति के लोगों ने यूआईटी में प्रदर्शन किया जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि वहां कोई हॉस्टल नहीं बनेगा जिसको लेकर सभी लोगों ने कलेक्टर और सचिव का धन्यवाद ज्ञापित किया।