बीकानेर,रेलवे द्वारा रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को सुगम व बेहतर उपचार प्राप्त हो इसके लिये तकनीक का उपयोग कर उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी क्रम में मरीजों के उपचार सम्बंधी सम्पूर्ण जानकारी की उपलब्धता एवं दवाओं सम्बंधी रिकार्ड से सम्बंधित हॉस्पीटल मैनेजमेंट इन्फारमेशन प्रणाली (HMIS) की शुरूआत श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर में की।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर में ऑडियोमेट्री जांच सुविधा तथा रेलटेल द्वारा विकसित हॉस्पीटल मैनेजमेंट इन्फारमेशन प्रणाली (HMIS) का शुभारम्भ श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया। HMIS के प्रारम्भ होने से अब मरीजों को रजिस्ट्रेशन हेतु लम्बी लाइन से निजात मिलेगी और शीघ्र रजिस्ट्रेशन हो पायेगा तथा मरीजों के इलाज सम्बन्धी पूरी जानकारी व उपलब्ध की गयी दवाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी सॉफ्टवेयर में रहेगी जिससे मरीजों को आगे इलाज में सुविधा रहेगी। इसके साथ ही ऑडियोमेट्री जांच सुविधा शुरू होने से मरीजों को इस जांच के लिये निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा तथा इन-हाउस जांच के उपरांत तुरंत उपचार करने में मदद मिलेगी।
रेलटेल के सीएमडी श्री पुनीत चावला ने कहा, “महामारी की स्थिति को देखते हुए, हॉस्पीटल मैनेजमेंट इन्फारमेशन प्रणाली (HMIS) की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। भारतीय रेलवे पर 686 स्वास्थ्य इकाइयों में हॉस्पीटल मैनेजमेंट इन्फारमेशन प्रणाली (HMIS) की शुरूआत की जा चुकी है और भारतीय रेलवे के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर श्री गौतम अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक, डॉ. प्रशांत कुमार सामंतरे, प्रमुख मुख्या चिकित्सा निदेशक, श्री मोहन डुडेजा, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री नरेन्द्र, मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर सहित विभागाध्यक्ष एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।